1.6 ग्राम चिट्टा/हेरोइन के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

Spread the love

पुलिस थाना कसौली की पुलिस टीम थाना क्षेत्र में गश्त एवं अपराधों की रोकथाम हेतु रवाना थी तो इसी दौरान उक्त टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि पवन कुमार एवं रोहित कुमार नजारा होटल की ओर से कसौली की तरफ आ रहे हैं। यह दोनों व्यक्ति चिट्टा/हेरोइन बेचने के धंधे में संलिप्त हैं तथा भारी मात्रा में चिट्टा/हेरोइन सप्लाई करने के उद्देश्य से अपने साथ लाए हुए हैं, जिसे वे कसौली क्षेत्र में छात्रों/युवाओं को बेचने की फिराक में हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को काबू किया गया। पूछताछ पर उनके नाम पवन कुमार पुत्र श्री मोहन लाल, निवासी गांव मशोबरा, तहसील कसौली, जिला सोलन (हि०प्र०) उम्र 29 वर्ष तथा रोहित कुमार पुत्र श्री दलीप कुमार, निवासी गांव चटियाणा, डाकखाना एवं तहसील कसौली, जिला सोलन (हि०प्र०), उम्र 40 वर्ष, ज्ञात हुए तथा तलाशी के दौरान उनके कब्जा से कुल 1.6 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई। जिस पर पुलिस थाना कसौली में उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले के अन्वेषण के दौरान दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की गई तथा दोनों आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जांच करने पर पाया गया कि आरोपी रोहित कुमार पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है, जिसके विरुद्ध चरस/चिट्टा/हेरोइन तस्करी के 05 मामले जिनमे 04 थाना कसौली व 01 थाना पिंजौर हरियाणा में पंजीकृत है इसके अतिरिक्त उक्त अरोपी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत भी 02 मामले पंजीकृत हैं, जिनमें एक मामला चोरी का एवं एक मामला लड़ाई-झगड़े का है । मामले में जाँच जारी है I