द्वितीय महिला कबड्डी विश्व कप 2025 में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए रविवार को ईरान को 33 21 के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। पूरे टूर्नामेंट में अनुशासित, आक्रामक और संतुलित खेल दिखाने वाली भारतीय टीम अब खिताबी मुकाबले में चाइनीज ताइपे से आमने-सामने होगी। टीम का मार्गदर्शन मुख्य कोच तेजस्वी और सहायक कोच प्रियंका कर रहे हैं। इस ऐतिहासिक उपलब्धि में हिमाचल प्रदेश की पांच खिलाड़ियों का योगदान बेहद महत्वपूर्ण रहा। भारतीय टीम की कप्तान रितु नेगी और उप कप्तान पुष्पा राणा हिमाचल से हैं। इनके अलावा चंपा ठाकुर, भावना ठाकुर और साक्षी शर्मा ने भी पूरे टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करते हुए टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाई। कप्तान रितु नेगी ने मैच दर मैच रणनीति, संतुलन और नेतृत्त्व क्षमता का स्तर ऊंचा बनाए रखा, जबकि उपकप्तान पुष्पा राणा ने अपनी तेजतर्रार रेडिंग और शानदार डिफेंस से विरोधी टीमों को मुश्किल में डाला। हिमाचल की इन पांच खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने टीम की ताकत की कई गुना बढ़ाया है। पूरे टूनमिंट में भारतीय टीम ने हर मैच में अनुशासन, आक्रामकता और टीमवर्क का बेहतरीन संतुलन दिखाया।ईरान के खिलाफ सेमीफाइनल में शुरुआती मिनटों से ही भारतीय खिलाड़ी दबदबा बनाए रहीं। रेडिंग, डिफेंस और ऑलआउट की रणनीतियों ने विपक्षी टीम को उबरने का मौका नहीं दिया। भारतीय टीम की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर हिमाचल प्रदेश कबड्डी संघ के महासचिव कुलदीप राणा ने टीम और प्रदेश की खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल की बेटियों ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने उत्कृष्ट खेल से प्रदेश का मान बढ़ाया है। कहा कि कप्तान रितु नेगी और उपकप्तान पुष्पा राणा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने अनुशासित, आक्रामक और संतुलित खेल का प्रदर्शन किया है। अब पूरा देश फाइनल में टीम की जीत की प्रतीक्षा कर रहा है। सेमीफाइनल में शानदार जीत के बाद भारतीय टीम अब खिताबी मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है। चाइनीज ताइपे के खिलाफ फाइनल मैच बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। टीम के खेल और नेतृत्व को देखकर देशभर के खेलप्रेमियों में विश्व कप जीत की लेकर उत्साह चरम पर है। भारतीय महिला टीम की फाइनल तक की यात्रा यह दर्शाती है कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की कबड्डी अब और मजबूत, संगठित्त और आत्मविश्वासी होकर उभर रही है। अच सबकी निगाहें खिताची मुकाबले और भारत की संभावित जीत पर टिकी हुई हैं।