दयानंद आदर्श विद्यालय कंडाघाट के छात्र छात्राओं ने एक दिवसीय पिकनिक पर की भरपूर मस्ती

Spread the love

कंडाघाट (दिनांक 12.11.2025) दयानंद आदर्श विद्यालय कंडाघाट के छात्र छात्राओं ने कल यानी दिनांक 11.11.2025 को चंडीगढ़ के नजदीक फन सिटी में एक दिवसीय पिकनिक में भरपूर मस्ती की । लगभग 57 लोगों का दल पिकनिक हेतु फन सिटी गया।

11.11.2025 दिन मंगलवार को प्रातः 07:30 पर विद्यार्थी अपने अध्यापकों के साथ पिकनिक हेतु निकले और सायं काल 07:30 पर सभी कंडाघाट पहुंचने पर अपने घरों की ओर प्रस्थान कर गए। इस दौरान सभी ने फन सिटी में सभी राइड्स और वाटर पुल्स का खूब आनंद उठाया। दोपहर के स्वादिष्ट भोजन के साथ ही विद्यार्थियों को मिठाई आदि भी वितरित की गई। सभी ने इस पिकनिक पर खूब आनंद उठाया।