धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी, सेहत में हो रहा सुधार, डाक्टर घर पर ही करेंगे इलाज

Spread the love

बॉलीवुड के हीमैन और अभिनेता धर्मेंद्र के फैंस के लिए खुशखबरी है। धर्मेंद्र को बुधवार सुबह ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। डॉक्टर्स की टीम अब घर पर ही उनका इलाज करेगी। डॉक्टर प्रीत समदानी ने बताया कि धर्मेंद्र जी को आज सुबह 7:30 बजे डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब उनका इलाज घर पर ही होगा, क्योंकि परिवार चाहता है कि इलाज घर पर ही किया जाए।
धर्मेंद्र के हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद देओल परिवार ने ऑफिशियल बयान जारी कर कहा है कि धर्में्रद जी ठीक हो रहे हैं, फिलहाल उन्हें प्राइवेसी दी जाए। सनी देओल की टीम की तरफ से जारी बयान में कहा गया है धर्मेंद्र जी अस्पताल से घर आ गए हैं और अब यहां ठीक हो रहे हैं। हम मीडिया और सभी लोगों से अपील करते हैं कि कोई बेवजह की बातें न बनाए और उन्हें और उनके परिवार को अकेला छोड़ दे। सभी ने उनकी अच्छी सेहत, रिकवरी और लंबी उम्र के लिए जो दुआएं की हैं, उसके लिए हम शुक्रगुजार हैं।