रोहतांग व कुंजुम दर्रा सहित चोटियों पर बर्फबारी का दौर शुरू….

Spread the love

मनाली : रोहतांग, बारालाचा व कुंजुम दरे सहित हिमाचल की चोटियों पर बर्फबारी का क्रम शुरु हो गया है। बर्फबारी से बीआरओ की शिंकुला दर्रे की बहाली भी प्रभावित हुई है, साथ ही बारालाचा दरे में भी बीआरओ का कार्य प्रभावित हुआ है। बुधवार सुबह घाटी में धूप निकली, लेकिन शाम को मौसम ने करवट बदली और चोटियों में हिमपात का क्रम शुरू हो गया। रोहतांग दर्रे सहित समस्त चोटियों पर बर्फ के फाहे गिरने का क्रम शुरू हो गया है। शाम के समय मनाली में भी बारिश का क्रम शुरू हो गया, जिससे बागवानों व किसानों ने राहत की सांस ली। बीआरओ कमाडर कर्नल शबरिश वाचली ने बताया कि बारालाचा व कुजुम दरें में बर्फबारी शुरू हो गई  है।