राजवैद्य विद्याधर विद्यालंकार सरस्वती विद्या मन्दिर, सोलन का 13वाँ वार्षिकोत्सव उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ

Spread the love

सोलन, 9 नवम्बर 2025 — राजवैद्य विद्याधर विद्यालंकार सरस्वती विद्या मन्दिर, उच्च विद्यालय सोलन का तेरहवाँ वार्षिकोत्सव को बड़े हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम स्वर्गीय माता ब्रह्मज्योति जी, स्व. ओमप्रकाश आनंद जी तथा स्व. स्वामी वेदानंद जी व भृगु आश्रम हरिद्वार के आशीर्वाद तथा श्री आशुतोष आनंद जी के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कैप्टन संजय पराशर जी (चेयरमैन, मेरिटाइम्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी) ने की। समारोह के मुख्य अतिथि राजवैद्य परिवार से  आशुतोष आनंद जी, वासुश्व आनंद जी,  शुभदा सेठ जी एवं समस्त आनंद परिवार रहे। मुख्य वक्ता के रूप में माननीय  बाल किशन जी (विद्या भारती उत्तर क्षेत्र सह-संघठन मंत्री) उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण, पारितोषिक वितरण एवं आशीर्वचन ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। विद्यार्थियों ने नृत्य, गीत और देशभक्ति प्रस्तुतियों के माध्यम से उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।


अपने प्रेरणादायी संबोधन में कैप्टन संजय पराशर जी ने कहा कि — “गरीब या अमीर होना किसी का भविष्य तय नहीं करता, बल्कि बच्चों की मेहनत और लगन ही उनके उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला रखती है।” उन्होंने विद्यार्थियों को परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। इस अवसर पर सम्पूर्ण आनंद परिवार ने विद्यालय के विकास हेतु ₹1,25,000 (एक लाख पच्चीस हजार रुपये) की उदार राशि दान की। वहीं कार्यक्रम के अध्यक्ष कैप्टन संजय पराशर जी ने भी विद्यालय के लिए ₹51,000 (इक्यावन हजार रुपये) की राशि प्रदान की।मुख्य वक्ता माननीय बाल किशन जी ने अपने प्रेरक उद्बोधन में विद्या भारती के उद्देश्यों एवं राष्ट्रनिर्माण में उसकी भूमिका पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने पंच परिवर्तन, पर्यावरण संरक्षण एवं मातृशक्ति सशक्तिकरण पर विशेष बल देते हुए कहा कि “यह युग नारी शक्ति का युग है, अतः आज की नारियों को राष्ट्र के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।”यह वार्षिकोत्सव विद्यालय परिवार के परिश्रम, अनुशासन और संस्कारों का सुंदर प्रतिरूप रहा। कार्यक्रम का आयोजन मुरारी मार्किट हॉल, माल रोड, सोलन में किया गया। समारोह के अंत में अतिथियों का सम्मान किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।प्रबंध समिति में अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र ,प्रबंधक अजय बंसल , जिला संघ चालक गुरदीप साहनी ,नगर कार्य वाह जगदीश डॉक्टर रोहित सबलोक ,नीलम , कपिल बच्चन ,निहाल जी, मैती कृष्ण, प्रिन्सिपल रवि, वाइस प्रिन्सिपल सपना आदि सदस्य उपस्थित रहे।