दिनांक 08/09-11-2025 की रात्रि को जब पुलिस थाना दाडलाघाट की पुलिस टीम गशत व अपराधों की रोकथाम हेतु थाना क्षेत्र में रवाना थी तो उक्त टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि शिमला की तरफ से एक गाड़ी आल्टो दाडलाघाट की ओर आ रही है दो व्यक्ति बैठे है जो अपनी गाड़ी में भारी मात्र में चरस ले जा रहे है जो इसे सप्लाई करने की फिराक में है I इ स सूचना पर उक्त टीम द्वारा तवरित कार्यवाही करते हुए तुरंत नाकाबंदी करके उक्त गाड़ी को रोका कर चैक किया गया तथा उक्त गाड़ी में सवार दो व्यक्तियों जिनके नाम राय सिंह पुत्र श्री राजेंदर सिंह निवासी गाँव रीहा डाकखाना मुंड तहसील ठयोग जिला शिमला हि०प्र० उम्र 19 वर्ष व राजेंदर सिंह पुत्र श्री मनी राम निवासी गाँव रीहा डाकखाना मुंड तहसील ठयोग जिला शिमला हि०प्र० उम्र 39 वर्ष मालूम हुए को 613 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया गया I जिस पर पुलिस थाना दाडलाघाट में उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया I इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान मामले में संलिप्त गाड़ी को जब्त करके कब्जा पुलिस में लिया गया I दोनों आरोपियों को कल माननीय अदालत में पेश किया जायेगा I दोनों आरोपियों के पूर्व के अपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है I मामले में जाँच जारी है I
Post Views: 30