#लाहुल स्पीति के मुलिंग पुल के नज़दीक सीमेंट लोडेड ट्रक अनियंत्रित हो कर सड़क से नीचे चंद्रा नदी में गिरा,,,,,,दुर्घटना सामने स्पीड में आती गाड़ी को बचाने की वजह से ट्रक हुआ अनियंत्रित,,,,,,चालक को घायल अवस्था मे केलंग अस्पताल पहुंचाया गया
PSO कांस्टेबल पुनीत राणा एवं कांस्टेबल (DVR) विजेश ने समय रहते, तुरंत राहत कार्य करते हुए स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल चालक को वाहन से बाहर निकाला और उसका जीवन बचाया।
घायल को प्राथमिक उपचार प्रदान कर RH केलांग पहुँचाया गया, जहाँ उसका उपचार जारी है।
इस साहसिक और मानवीय कार्यवाही ने PSO कांस्टेबल पुनीत राणा और DVR कांस्टेबल विजेश की तत्परता, निडरता और जनसेवा भावना का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया,,,,,,,,,,,,,