पंडोगा पुलिस की कार्यवाही ने 3.80 ग्राम चिट्टे संग युवक दबोचा….

Spread the love

पंडोगा : हरोली पुलिस टीम ने पंडोगा में 3.80 ग्राम चिट्टे संग युवक को पकड़ने में सफलता हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को पुलिस टीम जब क्षेत्र में दौरे पर थी। तभी ऊना होशियारपुर मुख्य मार्ग के गांव पंडोगा में पुलिस ने युवक को चिट्टे संग पकड़ा। मुख्य मार्ग पर वनखंडी की चढ़ाई पर पुल के नजदीक जब पुलिस टीम जा रही थी तो वहां पर युवक अकेला बैठा हुआ था। पुलिस को अचानक देखकर उसने अपनी जेब से कुछ निकालकर अपने पैर के नीचे दबा लिया पुलिस को जब शक हुआ तो उसके पास जाकर उसी से उस दबाए हुए पाउच को उठवाया और चैक किया तो उसमें चिट्टा बरामद हुआ । जिसे तोलने पर वह 3.80 ग्राम प्राप्त हुआ पुलिस टीम में तत्काल इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी और दिशानिर्देश पाने के उपरांत युवक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए युवक की पहचान यूपी के जिला बरेली के निवासी ऋषि पाल उम्र लगभग 23 वर्ष है। जिसकी रिहायश झलेड़ा जिला ऊना के रूप में हुआ है