नेरवा में आधी रात को खाई में गिरी बोलेरो कैंपर, दो युवकों की दर्दनाक मौ..त

Spread the love

शिमला के चौपाल उपमंडल की तहसील नेरवा में आधी रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। जानकारी के अनुसार नेरूवा से करीब तीन किलोमीटर दूर दियालडी सड़क पर बोलेरो कैंपर (HP 08A-2578) अचानक गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान प्रज्वल उर्फ गोलू तंगड़ाईक (28) पुत्र ओमप्रकाश तंगड़ाईक, निवासी गांव दियालडी, डाकघर व तहसील नेरवा और मनोज उर्फ जोंटी बणाईक (27) पुत्र केदार सिंह बणाईक, निवासी गांव दियालडी, डाकघर व तहसील नेरवा के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और नेरवा पुलिस के सहयोग से दोनों शवों को खाई से निकालकर सिविल अस्पताल नेरवा भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

नेरवा थाना प्रभारी ने बताया कि गाड़ी में सवार दोनों युवकों की मौत हो चुकी है। फिर भी घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई और इस हादसे का शिकार तो नहीं हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि वाहन के अनियंत्रित होने के पीछे क्या वजह रही।

स्थानीय लोगों का कहना है कि दियालडी क्षेत्र सड़क दुर्घटनाओं के लिहाज से संवेदनशील माना जाता है और यहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। दो युवकों की असमय मौत से पूरे दियालडी क्षेत्र में शोक की लहर है।