एनएच 707 पांवटा से शिलाई सड़क पर सतोन के गिरी नदी में बना लोहे का पुल इन दिनों लोगों के लिए जी का जंजाल बन गया है दरअसल लोहे के पुल की प्लेट 6 महीने से क्षतिग्रस्त हो गई है ऐसे में लोग डर डर के इस पुल पर आवाजाही कर रहे हैं और विभाग कोई भी कार्यवाही करने को तैयार नहीं है।
बता दें कि शिलाई विधानसभा के सैकड़ों गांव के लोगों की रोजाना पांवटा, नहान, सोलन, शिमला, हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब, आदि क्षेत्रों के लिए आवाजाही करते हैं , ऐसे में कभी भी पुल लोगों के लिए मुसीबत बन सकता है।
यह पुल क्षेत्र के लोगों की जीवन रेखा है विभाग की जरा सी लापरवाही लोगों के लिए मुसीबत बन सकती है वही क्षेत्र के लोगों का धैर्य जवाब दे रहा है मौके पर मिले वाहन चालकों ने बताया कि पुल सही करने का कार्य जल्द शुरू किया जाए, इस समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए ,इन लोहे की प्लेटो को हर बार वेल्डिंग की जाता है जैसे ही यहां पर लोडिंग वाहन गुजरते हैं प्लेटे टूट जाती है, रात के समय पुल कभी भी बड़े हादसे को न्योता दे सकता है, स्कूली बच्चे यहां पर पैदल चल कर अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचते हैं इसके अलावा सतोन चूना पत्थर मंडी से कई गाड़ियां अन्य राज्यों के लिए पाउडर लेकर जाती है। लोगों ने स्थानीय प्रशासन व राजनेताओं से आग्रह किया है कि टूटी हुई प्लेटो की जगह नई प्लेट लगाने का काम शुरू करवाया जाए।
नेशनल हाईवे 707 के सहायक अभियंता सूर्यकांत से जब बातचीत की तो उन्होंने कहा कि सड़क को डबल लेन बनाने का कार्य चला हुआ है फिलहाल यहां पर चेतावनी बोर्ड लगाकर लोगों को अवेयर किया जा रहा है जल्द इसका समाधान भी कराया जाएगा।