हाटी विकास मंच के प्रतिनिधिमंडल ने शिमला में लोक निर्माण मंत्री से की मुलाकात

Spread the love

सीमांत क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक बड़ा आश्वासन सामने आया है। हाटी विकास मंच के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह से शिमला में मुलाकात की और सोलन-मीनस-राजगढ़-नौहराधार-हरिपुरधार-रोनहाट सड़क को ‘प्रधानमंत्री गति शक्ति – राष्ट्रीय मास्टर प्लान’ में शामिल करने का आग्रह किया। मंत्री ने इस प्रस्ताव को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया है।

हाटी विकास मंच का लंबे समय से जारी संघर्ष

यह सड़क मार्ग न केवल हाटी समुदाय बल्कि शिलाई, राजगढ़ व आसपास के हजारों लोगों की जीवन रेखा है, जो वर्षों से उपेक्षा का शिकार रही है। इसकी जर्जर हालत के चलते क्षेत्रीय लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और व्यापारिक गतिविधियों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। हाटी विकास मंच लंबे समय से इस सड़क के सुधार व निर्माण को लेकर सक्रिय है। मंच ने लगातार जन जागरूकता अभियान, ज्ञापन और संवाद के माध्यम से इसे सरकार तक पहुंचाया।

प्रदीप सिंह सिंगटा ने जताई संतोष की भावना
हाटी विकास मंच हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष प्रदीप सिंह सिंगटा ने कहा, “यह सड़क केवल यातायात का साधन नहीं, बल्कि वर्षों की हमारी उम्मीदों और संघर्ष की धुरी है। सरकार से जो आश्वासन मिला है, वह हमारे समुदाय के लिए एक निर्णायक मोड़ साबित होगा।”

वी. एन. भारद्वाज बोले – क्षेत्रीय विकास के लिए आवश्यक
मंच के प्रांत कोषाध्यक्ष एडवोकेट वी. एन. भारद्वाज ने कहा,”यह मार्ग रणनीतिक दृष्टि से भी अहम है। इसके बनने से सीमांत क्षेत्रों में व्यापार, स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। हम चाहते हैं कि यह कार्य समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से हो।”

मंत्री का आश्वासन और योजना की विशेषताएं
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि सड़क को गति शक्ति योजना में सम्मिलित करने की प्रक्रिया को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह योजना बहु-माध्यमीय ढांचे को जोड़कर संसाधनों की बचत और गुणवत्तापूर्ण विकास सुनिश्चित करती है।

विकास की नई उम्मीद
मंच ने केंद्र व राज्य सरकार, मंत्री विक्रमादित्य सिंह, स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासन का आभार प्रकट करते हुए इसे क्षेत्रीय विकास की नई शुरुआत बताया। मंच को आशा है कि यह सड़क भविष्य में सामुदायिक, आर्थिक और सामाजिक उत्थान का मार्ग प्रशस्त करेगी। इस अवसर पर प्रदीप सिंह सिंगटा, डॉ. अनिल भारद्वाज (महासचिव), एडवोकेट वी. एन. भारद्वाज, राजेंद्र चौहान, विक्रम नेगी, बलदेव समयाल सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।