हिमाचल में निजी और पर्यटन निगम के होटलों में 20 से 50 फीसदी छूट

Spread the love

प्राकृतिक आपदा से पर्यटन कारोबार को हुए भारी नुकसान के बाद पर्यटन विकास निगम और निजी होटल संचालकों ने ऑफ सीजन डिस्काउंट जारी कर कारोबार को पटरी पर लाने की कवायद शुरू कर दी है। बरसात के मौसम में सैलानियों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन विकास निगम ने जहां 20 से 40 फीसदी छूट जारी की है, वहीं निजी होटल संचालकों ने 30 से 50 फीसदी तक छूट का एलान कर दिया है। प्रदेश में पर्यटकों की संख्या बढ़े, इसके लिए कुछ होटल कारोबारियों ने कमरों का किराया आधा कर दिया है।

पर्यटन विकास निगम की ओर से जारी मानसून डिस्काउंट का लाभ सैलानी 15 जुलाई से 12 सितंबर तक ले सकेंगे। निजी होटल संचालकों का कहना है कि अक्तूबर में दुर्गा पूजा टूरिस्ट सीजन तक टूरिस्टों को छूट दी जाएगी। होटलों के कमरों की एडवांस बुकिंग में तेजी आई है, जिससे पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद की एक नई किरण मिली है। इससे यह भी साफ हो गया है कि पर्यटक हिमाचल की प्राकृतिक सुंदरता और शांत माहौल का अनुभव करने के लिए अभी भी उत्सुक हैं। हिमाचल के अधिकांश पर्यटन स्थल सैलानियों की आवाजाही के लिए पूरी तरह सुरक्षित हैं। मानसून के सीजन में सैलानियों को आकर्षित करने के लिए होटल संचालकों ने 30 से 50 फीसदी तक डिस्काउंट जारी किए हैं। इसका असर भी देखने को मिल रहा है। 15 जुलाई के बाद होटलों में एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है।पर्यटन विकास निगम के होटलों में 20 से 40 प्रतिशत छूट का मानसून डिस्काउंट पैकेज जारी किया गया है। सैलानी हिमाचल आएं और पर्यटन निगम के होटलों में ठहरें इसके लिए छूट जारी की गई है। –