कार्यक्रमकी शुरुआत में हेड टीचरदेवेंदर कुमार वर्मा ने बताया कि नवगठित छात्रों के परिषद् का चुनाब बड़े ही लोकतांत्रिक रूप से तथा कई पैमानों पर खरा उतरनें के बाद किया गया जिसमें न केवल शैक्षणिक प्रदर्शन अनुशासन बल्कि खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में प्रदर्शन को मद्देनजर रखा गया। इस प्रक्रिया को और भी पारदर्शी बनाने के लिए न केवल बारहवीं कक्षा के छात्रों ने मतदान कर अपनी प्राथमिकता दिखाई बल्कि कनिष्ठ वर्ग के छात्रों ने भी मतदान कर छात्रों के चुनाब में अहम भूमिका निभाई। सर्वप्रथम चार सदनों के नए परिषद कप्तानों के नामों की घोषणा हुई। आशीष गुप्ता व तां शु गर्ग को चिनार सदन का कार्यभार सौंपा गया, वहीँ देवदार सदन के लिए गौरवप्रीत सिंह सिधु तथा अनुभूति मोहन को को चयनित किया गया। अभिकरण सिंह और प्रांशु कौर ओक सदन के लिए मनोनीत किया गए जबकि याशुभ कवात्रा और अनुरीत मान को टीक सदन की जिमेदारी सौंपी गई। इसके साथ-साथ एम यू एन का कार्यभार आदित्य शर्मा, स्टेज इवेंट की देखरेख युवराज सिंह और इर्तिका परवेज़, विकास अगरवाल और अराधना को समाज सेवा, चेवांग पालजोर भूटिया को बैंड क्लब, गरबोलॉजी की देखरेख ऋषि देवीदास भोम्बे, पी ए सिस्टम को गर्व मैनी, अनुभूति मोहन को देवदार सदन की जिम्मेदारी के साथ-साथ प्रकाशन का कार्यभार, चेवांग पालजोर भूटिया को बैंड क्लब के साथ-साथ खेल कप्तान का कार्यभार सौंपा गया। तत्पश्चात वह घड़ी आ गई जिसका सबको बेसबरी से इंतजार था । प्रणव शर्मा को हेड बाय तथा हैड गर्ल शारण्या ठाकुरको मनोनीत किया गया। नवगठित छात्र परिषद को पद और गोपनीयता की शपथ, गत वर्ष के हैडबाय प्रणव गर्ग ने दिलाई । पाइनग्रोव स्कूल के कार्यकारी अद्यक्ष एवं निर्देशक कैप्टन एजे सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी अपना कार्य पूर्णनिष्ठा से करें। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि छात्र परिषद अपना कार्य सही रूप से करेंगे और स्कूल का नाम रोशन करने में सहयोग देते रहेंगे। इस अवसर पर डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन, निर्देशक कैप्टन एजे सिंह,समीक्षा सिंह के अलावा पाइनग्रोव स्कूल, सूबाथू के हेड टीचर देवेंदर कुमार वर्मा, प्रशासन कैप्टन रेणु शर्मा, गतिविधि प्रभारी गुरप्रीत सिंह तथा अन्य शिक्षण गण मौजूद रहे और छात्र परिषद के सदस्यों को बधाई दी ।