माउंटेन रिवर कैंप में रोप कोर्स के दौरान सुरक्षा बेल्ट का टूटा हुक,युवक की मौ..त

Spread the love

कंडाघाट के साधु पुल स्थित माउंटेन रिवर कैंप में एडवेंचर एक्टिविटी के दौरान एक दर्दनाक हादसे में मंडी गोविंदगढ़, जिला फतेहगढ़ (पंजाब) निवासी गोपाल शर्मा की मौत हो गई। वह अपनी पत्नी के साथ घूमने आया था और कैंप में रोप कोर्स की गतिविधि में भाग ले रहा था।घटना के दौरान गोपाल सुरक्षा बैल्ट पहनकर रोप पर चढ़ा हुआ था, लेकिन कोर्स के पांचवें पड़ाव पर पहुंचते ही वह असंतुलित होकर बेल्ट के सहारे लटक गया। इसी दौरान बेल्ट का हुक टूट गया और वह करीब 10 से 12 फीट की ऊंचाई से पीठ के बल नीचे गिर पड़ा।

 घायल हालत में गोपाल को तत्काल कैंप कर्मियों और परिजनों द्वारा सिविल अस्पताल कंडाघाट लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन रेफर किया गया। सोलन में उपचार के दौरान गोपाल ने दम तोड़ दिया।

     सूचना मिलते ही पुलिस थाना कंडाघाट की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। मृतक की पहचान के साथ ही मौजूद लोगों और परिजनों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा था और मृतक की पत्नी सहित किसी ने भी मौत को लेकर किसी तरह का शक जाहिर नहीं किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच प्राथमिकता के आधार पर जारी है।

     मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। साथ ही विसरा संरक्षित कर रासायनिक जांच हेतु जुंगा भेजा जा रहा है। इस पूरे मामले में धारा 194 बीएनएसएस 2023 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।