प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के रोड शो से एक दिन पहले कांग्रेस पार्टी को झटका लगा है। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व मंडी जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ मंगलवार को सेरी मंच पर आम आदमी पार्टी के सदस्यता ग्रहण समारोह में कांग्रेस पार्टी को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। उनके स्वागत के बाद आम आदमी पार्टी के हिमाचल चुनाव प्रभारी सतेंद्र जैन और आप के प्रदेश प्रभारी दुर्गेश पाठक की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इसके अलावा देश भर में युवा सरपंच की श्रेणी में शामिल रही अब जबना चौहान भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुई। प्रशासनिक अधिकारी बी.आर. कौंडल, नगर परिषद नेरचौक के पूर्व पार्षद रजनीश सोनी और चंबा के पांगी से आधा दर्जन लोगों ने इस सदस्यता ग्रहण समारोह में काफी संख्या में लोगों ने आम आदमी पार्टी पर विश्वास जताकर बैठक ग्रहण की। इस बयान में कांग्रेस पार्टी व भाजपा दलों के अधिकारी आप में शामिल हो रहे हैं। इस पार्टी में लोग टिकट के लालच में नहीं ब्लकि व्यवस्था परिवर्तन के लिए आ रहे हैं। उनके संपर्क में भाजपा और कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता हैं, जिनमें कई पूर्व व वर्तमान मंत्री भी हैं।