एक्ट ह्युमन फाउंडेशन बनी सोलन में बच्चों के चेहरे की मुस्कान

Spread the love

एक्ट ह्युमन फाउंडेशन सोलन में बच्चों के चेहरे की मुस्कान बनी है। फाउंडेशन की ओर से शहीद रोशन लाल राजकीय उच्च विद्यालय पपलोल में पढ़ रहे बच्चों को स्मार्ट वर्दी दी गई है।
इसको लेकर बच्चों और अभिभावकों ने फाउंडेशन की फाउंडर हरलीन कौर का आभार जताया है।

पपलोल स्कूल में कुल 29 बच्चे है। यहां पर स्कूल की प्रिंसिपल कुमुध गुप्ता ने संस्था से बातचीत की थी कि स्कूलों में बच्चों को वर्दी लेने के लिए आर्थिक रूप से मदद की जाए ऐसे में एक्ट ह्युमन फाउंडेशन की फाउंडर हरलीन कौर ने इस कदम को उठाया और बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया। अभिभावकों ने भी हरलीन कौर के इस कार्य को सराहा है।
वहीं हरलीन कौर ने आश्वासन दिया है कि यदि भविष्य में भी किसी भी तरह का कार्य स्कूलों में बच्चों के विकास का हो उसे करने के लिए वे तैयार है।

हरलीन कौर ने कहा कि ACT HUMAN FOUNDATION की ओर से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को SMART वर्दी दी गई। यह न केवल बच्चों को एक नई और स्मार्ट वर्दी प्रदान करता है, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास और गर्व की भावना भी देता है।

उनका कहना है कि यह एक सामूहिक प्रयास है जिसमें हम सभी को मिलकर काम करना चाहिए ताकि हमारे बच्चों को एक बेहतर भविष्य प्रदान किया जा सके।

बता दे कि एक्ट ह्युमन फाउंडेशन डिसएबल लोगों के लिए लगातार कार्य कर रही है लेकिन सोलन शिमला में जहां पार्कों का जीर्णोद्धार करने के लिए फाउंडेशन आगे आई है वहीं सोलन में स्कूलों के रेनोवेशन वर्क और कमरों के निर्माण का कार्य भी किया जा रहा है। इसी के साथ ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए फाउंडेशन ने सोलन पुलिस के साथ मिलकर नेशनल हाईवे पांच पर बढ़िया क्वालिटी के कैमरा भी इंस्टाक किए है।