हिमाचल विधानसभा बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक

Spread the love

10 मार्च यानी सोमवार से शुरू होने वाले हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र से पहले रविवार को विधानसभा सचिवालय में सर्वदलीय बैठक हुई। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान, उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया, भाजपा मुख्य सचेतक सुखराम चौधरी मौजूद रहे। बैठक में पक्ष और पक्ष दोनों सदस्यों की तरफ से सदन की कार्रवाई को बढ़ाने को लेकर सहमति बनी है जिसके बाद तीन दिन सत्र की कार्रवाई बढ़ सकती है जिस पर कल फैसला होगा।विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि सौहार्दपूर्ण माहौल में सर्वदलीय बैठक हुई है। पक्ष और विपक्ष दोनों की तरफ से सत्र को बढ़ाने पर सहमति बनी है। अब इसको लेकर सभी सदस्यों से चर्चा करने के बाद मामला बिजनेस एडवाइजरी कमेटी में जाएगा और कल इस पर विधानसभा सचिवालय निर्णय लेगा। तीन दिन सत्र की कार्यवाही को बढ़ाने का प्रस्ताव है। विधानसभा अध्यक्ष ने पक्ष और विपक्ष से सदन की कार्यवाही को शांतिप्रिय ढंग से चलाने की अपील की है।