सोलन, 4 अप्रैल
शूलिनी इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज एंड बिजनेस मैनेजमेंट (एसआईएलबी), सोलन के माइक्रोबायोलॉजी और बायोटेक्नोलॉजी विभाग में पास आउट छात्रों के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया।
बीएससी माइक्रोबायोलॉजी और बीएससी बायोटेक्नोलॉजी के तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए विदाई का आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम का उद्घाटन एसआईएलबी अध्यक्ष श्रीमती सरोज खोसला, निदेशक डॉ शालिनी शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
श्रीमती खोसला ने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं एसआईएलबी संस्थान और अपने अभिभावकों को गौरवान्वित करें। उन्होंने कहा कि माता-पिता और शिक्षक ही दो ऐसे व्यक्ति हैं जो वास्तव में बच्चों की प्रगति से खुश होते हैं। वह चाहती हैं कि SILB संस्थान से पास होने वाले सभी छात्र देश भर में संस्थान का नाम रोशन करें।
इस अवसर पर दो छात्रों आराधना बीएससी बायोटेक तृतीय वर्ष और हर्षा बीएससी माइक्रोबायोलॉजी तृतीय वर्ष को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।आराधना ने आईआईटी जैम 2022 की परीक्षा पास की है और हर्षा ने गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज चंडीगढ़ द्वारा आयोजित रिसर्च कॉन्क्लेव में दूसरा स्थान हासिल किया है।
श्रीमती खोसला ने दोनों को सम्मानित करते हुए कहा कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि संस्थान के छात्र देश भर में संस्थान का नाम रौशन कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में सिमरन को मिस फेयरवेल और कार्तिक को मिस्टर फेयरवेल चुना गया।
Post Views: 110