दो अलग-अलग मामलों में पांच युवक गिरफ्तार,नशीली गोलियां बरामद

Spread the love

जिला सोलन में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से नशीली दवाइयां बरामद हुई हैं।पुलिस थाना सदर सोलन के अंतर्गत दो अलग-अलग मामलों में पुलिस थाना सदर सोलन व पुलिस चौकी सपरून की पुलिस टीमों द्वारा गश्त के दौरान पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कुल 304 प्रतिबंधित नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों की पहचान
पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजन निवासी धोबीघाट जिला सोलन। कुलदीप कुमार, जिला सोलन। गगन, निवासी धोबीघाट सोलन। रोहित शर्मा निवासी जिला डोडा जम्मू। अभिषेक वर्मा निवासी गांव गरू सोलन के रूप में हुई है।उक्त आरोपियों से पकड़ी गई नशीली दवाइयां औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत प्रतिबंधित हैं। गिरफ्तार किए गये पांचों आरोपियों के खिलाफ धारा 18 Drug & Cosmetic Act के तहत कार्रवाई की गई। मामले की पुष्टि एसपी सोलन गौरव सिंह ने की है। पांचों आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है।