परवाणू में 800 नशीली गोलियों के साथ युवक गिरफ्तार

Spread the love

जिला पुलिस की एसआईयू (SIU) टीम ने अपराधों की रोकथाम और गश्त के दौरान परवाणू क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। धर्मपुर और परवाणू क्षेत्र में गश्त कर रही पुलिस टीम जब टीटीआर चौक पहुंची, तो एक संदिग्ध युवक नजरों से बचते हुए तेजी से चलता दिखाई दिया। उसकी हरकतों पर शक होने पर पुलिस टीम ने उसे रोककर पूछताछ की।

पुलिस ने जब उसके पिट्ठू बैग की तलाशी ली, तो उसमें से 800 टैबलेट्स नशीली दवाइयां बरामद हुईं। युवक इन प्रतिबंधित दवाइयों से संबंधित कोई वैध लाइसेंस या दस्तावेज़ पेश नहीं कर सका, जिसके बाद पुलिस ने धारा 18 ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। पूछताछ में युवक की पहचान कमल कुमार (31), पुत्र रिखी राम, निवासी डा.खा. घटटी, तहसील एवं जिला सोलन के रूप में हुई। फिलहाल, आरोपी को आगामी कानूनी कार्रवाई के लिए ड्रग इंस्पेक्टर के हवाले किया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये नशीली दवाइयां हरियाणा के जीरकपुर से लाई गई थीं। पुलिस अब आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह किसी बड़े नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़ा हुआ तो नहीं।