PWD मंत्री के सोलन दौरे से पहले ठेकेदारों ने किया काम बन्द

Spread the love

पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह के सोलन दौरे से पहले ठेकेदार एक बार फिर सड़कों पर आकर अपनी पेमेंट को लेकर धरना प्रदर्शन पर उत्तर आए हैं। वीरवार को पीडब्ल्यूडी कार्यालय सोलन के बाहर ठेकेदारों ने पेमेंट ना होने पर रोष जाहिर किया और अपनी मशीनरींयों की चाबियां पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों को सौंपी।

ठेकेदारों का कहना है कि बीते नंबर माह से उन्हें किए गए कार्य का पैसा नहीं मिला है जिसके बाद अब वह कोई भी नया कार्य नहीं लेंगे। उनका कहना है कि आज उन्होंने पीडब्ल्यूडी कार्यालय का घेराव किया है यदि उसके बाद भी उनकी पेमेंट नहीं होती है तो वह ईएनसी कार्यालय और सरकार का घेराव करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

ठेकेदारों का कहना है कि सोलन पीडब्ल्यूडी कार्यालय के अधीन करीब 90 ठेकेदार काम करते हैं जिनके पास कुल 5000 लोग हैं लेकिन आज इन लोगों को राशन दिलवाने और इन्हें सैलरी देने के पैसे भी ठेकेदारों के पास नहीं है या यू कहा जाए कि ठेकेदार आज बेरोजगार हो चुके हैं।

उनका कहना है कि पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन से जब वह बात करते हैं तो उनका कहना होता है की बिलिंग हो चुकी है ट्रेजरी में भेजा गया है लेकिन अभी तक उनकी पेमेंट नहीं हुई है। यदि इसी तरह का रवैया रहा तो वह सरकार का घेराव करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

● ये बोले एक्सईएन
वहीं जब इस बारे में पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन रवि भट्टी से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि पेमेंट को लेकर कार्य किया जा रहा है कुछ पेमेंट कलियर की जा चुकी है वही कुछ को ट्रेजरी में भेजा गया है दो-तीन दिनों में यह बिल भी पास हो जाएंगे।