सोलन जिला का 22वां जनमंच 3 अप्रैल, 2022 को अर्की विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने दी। कृतिका कुलहरी ने कहा कि यह जनमंच अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दिग्गल में आयोजित किया जाएगा। जनमंच की अध्यक्षता प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर करेंगे। उन्होंने कहा कि यह जनमंच राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दिग्गल में प्रातः 10 बजे से आरम्भ होगा। इस जनमंच में विकास खंड नालागढ़ की ग्राम पंचायत दिग्गल, चमधार, चिल्लड़, मनलोग, बदोखर, छियाछी, मटोली एवं बायला तथा विकास खंड कुनिहार की ग्राम पंचायत मान और खरड़हट्टी की समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। कृतिका कुलहरी ने कहा कि इस जनमंच के लिए उपरोक्त ग्राम पंचायतों के निवासी प्रथम अप्रैल, 2022 तक अपने शिकायत पत्र संबंधित ग्राम पंचायत सचिव अथवा उपमंडलाधिकारी को प्रेषित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रथम अप्रैल, 2022 के उपरांत प्राप्त शिकायत पत्रों पर इस जनमंच में कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि पूर्व जनमंच गतिविधियां शीघ्र आरम्भ की जाए और लोगों को जनमंच के संबंध में पूर्ण जानकारी दी जाए।