शिमला, भाजपा के सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा की कांग्रेस के मंत्री जगत नेगी केवल अपनी राजनीति चमकने के लिए राजभवन पर आरोप लगाते है, यह उचित प्रथा नहीं है। राजभवन और राज्यपाल ने अगर नौ तोड़ को लेकर कुछ कहा है तो आप उसका जवाब नहीं देते है अपितु आप इस मुद्दे को राजनीतिक रंग देने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि अगर आप प्रेस वार्ता के माध्यम से नौ तोड़ की लाभार्थी सूची जनता के बीच रखते तो अच्छा होता पर आपने तो अपने वक्तव्य को राजनीतिक भूमिका में रखा जो कि निंदनीय है। कश्यप ने कहा कि केंद्र सरकार को दोष देना कांग्रेस के नेताओं का रोजमर्रा का काम हो गया है पर भाजपा उनसे पूछना चाहती है कि जो योजनाएं केंद्र सरकार से आ रही है आप उसकी डीपीआर समय पर तैयार कर रहे क्या ? यह आपकी नाकामी है कि पैसा कैसे से समय पर नहीं आ पा रहा है क्योंकि आप समय पर काम नहीं करना चाहते। हम आपसे पूछना चाहते है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का पैसा हिमाचल को मिल रहा है कि नहीं ? वह पैसा इसलिए मिल रहा है क्योंकि आप समय पर डीपीआर केंद्र को भेज रहे हो।
कश्यप ने कहा कि हिमाचल को वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत 2023-24 के लिए 14 प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल थी। इन 14 प्रोजेक्ट पर 387 करोड़ रुपए खर्च किए जाने है। केंद्र सरकार ने सीमांत क्षेत्रों के लिए आधारभूत ढांचा, संस्कृति को बढ़ावा देने, आत्मनिर्भर पलायन रोकने की दिशा के लिए ये प्रोजेक्ट शुरू किए है। पर आप इन प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर पा रहे हो जिसके कारण हिमाचल को इस प्रॉजेक्ट का इंतजार करना पड़ रहा है।