पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) ने राजगढ़ उपमंडल में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार दूसरे दिन बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम के समय राजगढ़-नौहराधार सड़क पर खेराधार के समीप नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध हालात में पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उससे 1.119 किलोग्राम चरस बरामद की गई।आरोपी की पहचान डिंपल धीमान , पुत्र स्वर्गीय सूरत राम निवासी ग्राम शिरगुली तहसील राजगढ़ जिला सिरमौर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ थाना राजगढ़ में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में विस्तृत जांच जारी है और नशे के इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए सभी संभावित पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि SIU टीम ने इससे पहले 6 जनवरी 2025 की रात को इसी क्षेत्र के धनेच के पास एक और बड़ी सफलता हासिल की थी। उस दौरान पुलिस ने एक अन्य मामले में 1.035 किलोग्राम अफीम जब्त की थी। पुलिस द्वारा इस मामले में भी आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
दो दिन में नशे के तस्करों के खिलाफ सिरमौर पुलिस की यह दूसरी बड़ी कामयाबी है। पुलिस की यह सक्रियता न केवल नशे के सौदागरों पर शिकंजा कस रही है, बल्कि क्षेत्र में बढ़ती नशे की समस्या पर प्रभावी रोक लगाने का संकेत भी है। जिला पुलिस ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि यदि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि के बारे में जानते हैं, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सिरमौर पुलिस के इन प्रयासों से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है और पुलिस के इस अभियान की सराहना की है।