चंबा:सुबह करीब 6:00 बजे चंबा जोत मार्ग में एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चंबा से करीब 4 किलोमीटर दूर बलवा नाम की जगह पर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गाड़ी में 5 लोग सवार थे जिसमें से 3 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान लाल हुसैन पुत्र नूर माही गांव डाडू डाकघर प्लयूर तहसील, जिला चंबा 30 वर्ष, मुहम्मद रशीद पुत्र हसन दीन गांव माशवाड़ी डाकघर प्लयूर तहसील और जिला चंबा उम्र 30 वर्ष, फतेह मोहम्मद पुत्र कुतुबुद्दीन गांव नैहपुरी डॉ. प्लयूर जिला चम्बा उम्र 52 वर्ष के रूप में हुई है।
वहीं ड्राइवर रामाऊन पुत्र उमरदीन गांव मशवाडी, डाकघर प्लयूर तहसील, जिला चम्बा और मिसर पुत्र लाल हुसैन गांव मसवाडी डाकघर प्लयूर तहसील, जिला चम्बा घायल हो गए है। शवों को निकालकर चंबा अस्पताल के शव गृह में रखा गया है। उधर घायलों को चंबा अस्पताल ले जाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।