तेज रफ्तार ट्राले ने स्कूटी को मारी टक्कर, महिला की गई जा.न

Spread the love

पुलिस थाना नालागढ़ के अंतर्गत जोंघो पुलिस चौकी के तहत भटौली चौक से बघेरी के पास एक ट्राले द्वारा स्कूटी को टक्कर मारने से एक महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार एक ट्राले ने तेज रफ्तार में स्कूटी को ओवरटेक करते हुए टक्कर मार दी। इससे स्कूटी सवार महिला घायल हो गई। उसे स्थानीय लोगों की मदद से नालागढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतका महिला की पहचान बग्गो देवी निवासी घोलोवाल तहसील नालागढ़ के रूप में हुई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं ट्राला चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला पुलिस बद्दी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की।