भरमौर क्षेत्र के छतराड़ी मार्ग पर रविवार दोपहर हुई एक पिकअप जीप दुर्घटना में 5 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए चम्बा मेडिकल काॅलेज लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद 3 घायलों को कांगड़ा जिला स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा रैफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार 2 लोग पिकअप जीप में सवार होकर चम्बा की तरफ आ रहे थे। इस दौरान लूणा के पास चालक ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया, जिससे पिकअप खाई में गिरते हुए भरमौर एनएच पर चचिंया के पास पहुंच गई। इस दौरान सड़क पर चल रहे 3 राहगीर भी पिकअप की चपेट में आ गए। घायल राहगीरों की पहचान विकास कुमार (22) पुत्र अंबिया राम निवासी लूणा, रीकू (35) पुत्र विषणु निवासी तरेला ओहरा तथा सुभाष कुमार (22) पुत्र रावत राम डाकघर ओराफाटी के रूप में हुई है। उक्त तीनों घायलों को टांडा रैफर कर दिया गया है।
वहीं हादसे में पिकअप चालक संतोष कुमार पुत्र रोशन लाल गांव छतराड़ी तथा रंजीत कुमार पुत्र सुनिया राम गांव वसोली भी घायल हुए हैं। उनका उपचार मेडिकल काॅलेज चम्बा में चल रहा है। एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस हादसे के कारणों की छानबीन करने में जुट गई है।