एचआरटीसी वर्कशॉप में लुढ़की निगम की बस, टला बड़ा हा.द.सा

Spread the love

हमीरपुर के एचआरटीसी वर्कशॉप में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें रूट पर जाने के लिए तैयार खड़ी एचआरटीसी बस अनियंत्रित होकर शेड में जा घुसी।

जानकारी के मुताबिक चालक ने बस को स्टार्ट करने के बाद हैंड ब्रेक की स्थिति चेक नहीं की जैसे ही चालक बस से बाहर निकला, बस लुढ़कने लगी और वर्कशॉप के पास बने शेड में जा घुसी। यह हादसा तब हुआ जब बस उतराई की दिशा में थी और ब्रेक न लगने के कारण वह लुढ़ककर वर्कशॉप के शेड में घुस गई।

दुर्घटना में गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे की सूचना मिलते ही वर्कशॉप के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और क्रेन की मदद से बस को शेड से बाहर निकाला। इस घटना के बाद एचआरटीसी मंडल हमीरपुर के डीएम राजकुमार पाठक ने बताया कि हादसे की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे और सुरक्षा प्रोटोकॉल को और मजबूत किया जाएगा।

@A1