चंद्रा नदी के समीप फुमण नाला में सेल्फी लेते समय पैर फिसलने से नदी में गिरे युवक का शव रेस्क्यू टीम ने दूसरे दिन घटनास्थल से करीब 500 मीटर की दूरी पर बरामद कर लिया। मृतक की पहचान निखिल कुमार वोथरा (28) पुत्र दिनेश वोथरा, निवासी जैन न्योती नोहरा की गली, जिला बाड़मेर, राजस्थान, के रूप में हुई है।घटना 17 दिसंबर को हुई, जब निखिल कुमार सेल्फी ले रहे थे और अचानक पैर फिसलने से चंद्रा नदी में गिर गए। सूचना मिलते ही कोकसर पुलिस चौकी के प्रभारी ने अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। लेकिन अत्यधिक ठंड और अंधेरे के कारण पहले दिन कोई सफलता नहीं मिली।बुधवार को पुलिस अधीक्षक राज कुमार की अध्यक्षता में एक संयुक्त रेस्क्यू टीम का गठन किया गया। टीम में जिला पुलिस की QRT, अटल टनल पुलिस टीम, NDRF, स्थानीय रेस्क्यू टीम, सिसू रेस्क्यू टीम, माउंटेनियरिंग मनाली रेस्क्यू टीम, राफ्टिंग टीम, और फायर टीम को शामिल किया गया। माइनस 13 डिग्री सेल्सियस तापमान में सुबह 8 बजे से तलाशी अभियान शुरू किया गया।लगभग 10:30 बजे रेस्क्यू टीम ने गुमशुदा व्यक्ति का शव घटनास्थल से 500 मीटर दूर चंद्रा नदी से बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल (RH) केलांग भेजा गया।पुलिस चौकी कोकसर ने घटनास्थल पर मौजूद परिस्थितियों की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया जाएगा। लाहौल स्पीति के पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने पर्यटकों से अपील की है कि ठंड और बर्फीले इलाकों में सतर्कता बरतें और नदी या खतरनाक क्षेत्रों के पास जाने से बचें। यह घटना एक बार फिर से सेल्फी लेते समय सावधानी न बरतने के खतरों की ओर ध्यान दिलाती है।