परवाणू पुलिस ने बद्दी से पकड़ा भगोड़ा अपराधी

Spread the love

भगौड़े अपराधियों को पकड़ने के लिये पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में 28 नवंबर को को परवाणू थाने की पुलिस ने भगोड़े अपराधी को बद्दी से गिरफ्तार किया है। उस पर सीमेंट के 50 बैग चोरी करने का आरोप था। वह अदालत से लगातार अनु​पस्थित चल रहा था।सोलन के एसपी गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार परवाणू पुलिस थाने की टीम ने बद्दी से कसौली के कोटबेजा निवासी मनोहर लाल को गिरफ्तार किया है। वह वर्ष 2020 में पुलिस थाना परवाणू के एक चोरी के मामले में वांछित था।उस पर 50 बैग सीमेन्ट चोरी करने का आरोप था। उक्त मामले में आरोपी कोर्ट ट्रायल के दौरान न्यायालय द्वारा बार- बार बुलाने के बावजूद भी न्यायालय में पेश नहीं हो रहा था।जिस कारण उसे न्यायालय इसी वर्ष 25 जून को भगोड़ा अपराधी घोषित किया गया था । इसके बाद से ही मनोहर लाल अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था।पुलिस द्वारा उसे पकड़ने के लिए लगातार उसके पीछे थी। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी है । आज उसे अदालत के सामने पेश किया जाएगा।