वित्तीय हालात पर बोले CS, जो 50 साल में नहीं हुआ वह कर रही सुक्खू सरकार

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के वित्तीय स्थिति को लेकर देश भर में चर्चा हो रही है और भाजपा भी कांग्रेस सरकार को घेर रही है। इस बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने सुक्खू सरकार का गुणगान करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश की वित्तीय स्थिति आज ही ऐसी नहीं हुई है बल्कि पिछली सरकारों के समय से ऐसी ही बनी हुई है।हर सरकार निरंतर संघर्ष करते हुए इन हालातों को पार पाने का प्रयास करती है, लेकिन सुक्खू सरकार ने संसाधनों को जुटाने के लिए जो काम 50 साल में किसी ने नहीं किया वह काम सुक्खू सरकार कर रही है जिसको लेकर आज चर्चा ज्यादा है।मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने कहा कि हिमाचल प्रदेश वित्त आयोग पर काफी निर्भर करता है। सुक्खू सरकार अलोकप्रिय फैसले भी ले रही है, ताकि वित्तीय स्थिति सुधरे जबकि कोई सरकार ऐसे फैसले नहीं लेती और 2026 तक राज्य सरकार को वित्तीय हालातों की स्थिति का पहले से पता है। आज कुछ फैसलों को लेकर हिमाचल की आर्थिक स्थिति चर्चा में ज्यादा है बाकी हालत कई वर्षो से ऐसे जैसे ही है।