जम्मू-कश्मीर के व्यक्ति से 4 किलो 702 ग्राम चरस बरामद, आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

जिला मंडी की पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी सुंदरनगर की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने रविवार सुबह मनाली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हमसफर चौक के पास नाकाबंदी के दौरान हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस से 4.702 किलोग्राम चरस बरामद की। इस मामले में जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के रहने वाले 34 वर्षीय चमन लाल पुत्र हंसराज को गिरफ्तार किया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद चरस की कीमत लगभग 10 से 15 लाख रुपए में आंकी जा रही है। पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी की टीम नगर परिषद सुंदरनगर के हमसफर चौक के समीप नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान कुल्लू डिपो की बस (HP-66A-4184) को जांच के लिए रोका गया, जो कुल्लू से चंडीगढ़ जा रही थी। बस की तलाशी के दौरान एक युवक के कब्जे से 4.702 किलोग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी बस में मंडी जिला के औट से सवार हुआ था। मौके पर बरामद चरस को नियमानुसार सील कर कब्जे में ले लिया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा। साथ ही, मामले में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की जांच जारी है।उधर, एक अन्य मामले में जोगिंदर नगर पुलिस थाना के अंतर्गत लड़भड़ोल के रहने वाले एक आरोपी को 3.55 ग्राम हेरोइन(चिट्टा) सहित गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में भी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले में संलिप्त अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।