ठगों ने युवक के खाते से उड़ाए 10 लाख रुपए, FIR

Spread the love

बंगाणा उपमंडल के जोल में एक युवक के पीएनबी बैंक के खाते से साइबर अपराधियों ने 10 लाख रुपए निकाल लिए। युवक ने जब अपने फोन पर लगातार ओटीपी आते देखे, तो उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत पीएनबी कस्टमर केयर से संपर्क कर खाता फ्रीज करवाया। इसके साथ ही इस घटना की शिकायत पुलिस चौकी जोल और साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन शिमला में भी की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक पीड़ित युवक रोहित खान, जो चौकी खास का निवासी है, ने शिकायत में बताया कि उसने पीएनबी बैंक जोल शाखा में खाता खुलवाया था। गत बुधवार को साढ़े 5 बजे के आस-पास उसके फोन पर लगातार ओटीपी आने लगे। जब उसने इनबॉक्स में जाकर इन संदेशों को चेक किया, तो पता चला कि उसके खाते से पैसे निकाले जा रहे थे। इसके बाद जब उसने अपना बैंक बैलेंस चेक किया, तो वह हैरान रह गया क्योंकि 10 लाख रुपए उसके खाते से गायब हो चुके थे। युवक ने तुरंत पीएनबी कस्टमर केयर से संपर्क कर खाता फ्रीज करवाया। इसके बाद उसने जोल पुलिस चौकी और साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन शिमला में घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

गौरतलब है कि जिला में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पहले तो शातिर लोगों को पैसे ट्रांसफर करने का लालच देकर ओटीपी मांग कर ठगी का शिकार बना रहे थे। वहीं अब शातिर नए-नए तरीके से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। जोल में पेश आए वाक्या ने अन्य खाताधारकों में हड़कंप मचा दिया है। शातिरों ने एक साथ खाते से 10 लाख रुपए उड़ा लिए, ऊना में ऐसी पहली घटना है।

एसपी राकेश सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को शिकायत मिली है और शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।