लिफ्ट लगाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

 लिफ्ट लगाने के नाम पर करीब 7 लाख से अधिक की धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उससे पुलिस पूछताछ कर रही है। उसके पूर्व आपराधिक रिकाॅर्ड की पड़ताल की जा रही है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि ऋषभ निवासी ने थाना धर्मपुर में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि कुमारहट्टी में अपने निर्माणाधीन मकान में लिफ्ट लगाने के लिए उसने केली एलीवेटर प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी से संपर्क किया। उक्त कम्पनी का कार्यालय बद्दी में है।

उक्त कम्पनी के निदेशक ने ऋषभ के निर्माणाधीन परिसर का दौरा किया और बेहतर लिफ्ट कार्य करने का आश्वासन देने के बाद लिफ्ट लगाने की सहमति दी। इसके बाद उसने कंपनी के विनोद सिंह के खाते में 1 लाख रुपए की अग्रिम राशि डाली। विनोद सिंह के मांग करने पर इसने फिर कुछ दिनों बाद इनके खाते में 3 लाख रुपए और डाले। विनोद सिंह इसे आश्वस्त करवाता रहा कि लिफ्ट के लिए सामग्री तैयार है परन्तु प्रस्ताव की शर्तों के अनुसार सामग्री भेजने से पहले कुल राशि का 90 प्रतिशत भुगतान करना होगा, जिस पर इसने कुछ महीनों के बाद फिर से उनके खाते में 3,20,000 रुपए स्थानांतरित किए परन्तु उसके उपरांत विनोद सिंह ने फोन उठाना बंद कर दिए और फरार हो गया।

इसके बाद एक शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस मामले को थाना धर्मपुर में धोखाधड़ी की धारा भादंसं की धारा 420 के तहत दर्ज किया। पुलिस ने धोखाधड़ी की इस वारदात में संलिप्त आरोपी विनोद सिंह (55) निवासी गांव अदालपुर जिला हाथरस उत्तर प्रदेश को उत्तर प्रदेश के हाथरस से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकाॅर्ड की पड़ताल की जा रही है।