जिला की धर्मपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चिट्टा पकड़ने में सफलता हासिल की है। एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मुख्य आरक्षी बलवंत सिंह अन्वेषण अधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर कर्मचारियों सहित पड़ाव पर मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक पता चला कि ओल्ड आईटीआई रोड़ पर रहने वाला 20 वर्षीय पारस अपने कमरे मे मादक पदार्थ बेचने का धंधा करता है। उपरोक्त सूचना पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए पारस सपुत्र बिहारी लाल के कमरे में दबिश दी और कमरे की तलाशी ली। कमरे में एक गैस लाइटर व एक सिरिंज व 5.61 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। वहीं पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।