एक स्कूल के चार बच्चों की गड्ढे में डूबकर मौ.त

Spread the love

एक गड्ढे में भरे पानी में चार बच्चे नहा रहे थे. अचानक उनमें से एक बच्चा डूबने लगा, उसके दूसरे दोस्त बचाने के लिए गए तो वो भी डूबने लगे. इस हादसे में एक ही स्कूल के चार बच्चों की मौत हो गई.बिहार के कटिहार के कुरसेला के समेली हॉल्ट सरैया ढाला के पास एक बड़ा हादसा हो गया, जहां एक गड्ढा में भरे पानी में स्नान कर रहे चार बच्चे गहरे पानी में डूब गए और चारों की दर्दनाक मौत हो गयी. तीन बच्चे ने पानी के अंदर ही दम तोड़ दिया. वहीं एक बच्चे ने अस्पताल पहुंचकर दम तोड़ा दिया. मृतकों की उम्र 14-15 साल है.

इस हादसे में जान गंवाने वाले चारों बच्चे एक ही गांव के रहने वाले थे और चारों दोस्त थे और एक दूसरे को बचाने में डूब गए. पूरे गांव में मातम का माहौल है. गांव में एक साथ चारों का शव अंतिम संस्कार के लिए निकला तो पूरा गांव रो पड़ा. इस हादसे ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है. बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने चारों छात्रों को नम आंखों से अंतिम विदाई दी.

गंगा घाट पर किया गया अंतिम संस्कार

चारों किशोरों का अंतिम संस्कार गंगा घाट पर किया गया था. अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी थी. लोग इस घटना की चर्चा करके अफसोस जता रहे थे. चकला मौला नगर गांव के चारों छात्र एक ही स्कूल में पढ़ते थे. एक स्कूल में होने के कारण भी उनके बीच गहरी दोस्ती थी. चारों दोस्त समेली हॉल्ट के नजदीक गड्ढे में जमा पानी में नहाने के लिए गए हुए थे. जहां वो गहरे पानी में डूब गए.

एक दूसरे को बचाने में डूबे

नहाने के दौरान जब चारों दोस्त डूबने लगे तो एक-दूसरे को बचाने के दौरान चारों की मौत हो गई थी. चारों की हुई मौत के बाद पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को घर भेजा गया. इसके बाद घरवालों के बीच कोहराम मच गया तो पूरा गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. गांव के हर व्यक्ति अपने आप को आंसू बहाने से नहीं रोक पाए. मृतक हिमांशु कुमार, दीपक कुमार, सौरभ कुमार और अभिजीत कुमार का पूरा परिवार गहरे सदमे में है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा के बाद खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह और बरारी विधायक विजय सिंह ने समेली के चकला मौलानगर में डूबने से हुई चार किशोर की मौत मामले में पीड़ित परिवारों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की.

उन्होंने परिवार के सदस्यों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और इस कठिन घड़ी में उनके साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया. साथ ही चार-चार लाख रुपये का चेक सहित निजी कोष से आर्थिक मदद चारों पीड़ित परिवार को दिया गया. मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि आपकी इस कठिनाई में हम आपकी मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे. सरकार हर संभव मदद करने की कोशिश करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी घटनाएं दुखद हैं और समाज को सुरक्षा के प्रति जागरूक होना चाहिए. वही पूर्णिया सांसद पप्पू यादव घर तक पहुंच कर पीड़ित परिवारों से मिलकर संवेदना जताया और हर संभव मदद देने की बात कही है.