सोलन पुलिस ने शिमला जिला के तीन लोगों को 12 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। इस मामले में आगामी कार्रवाई पुलिस कर रही है और यह चिट्टा कहां से खरीदकर लाए थे इसकी जानकारी हासिल करके आगामी कार्रवाई कर रही है। एसपी गौरव सिहं ने बताया कि जिला पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम ने एक सूचना के आधार पर शमलेच में नाकाबंदी की और धर्मपुर की तरफ से आने वाले वाहनों की चेंकिग शुरू कर दी । इसी दौरान एक बोलेरो कैम्पर धर्मपुर की तरफ से आई जिसे चैकिंग के लिए रोका गया। इसमें तीन व्यक्ति बैठे थे । चैकिंग के दौरान तीनों व्यक्तियों जिनके नाम व पते विजय सिंह निवासी कुपवी जिला शिमला उम्र 34 वर्ष, बलबीर सिंह निवासी कुपवी जिला शिमला उम्र 35 वर्ष व कंवर सिंह निवासी कुपवी जिला शिमला उम्र 30 वर्ष मामलू हुए। इनके पास से पुलिस ने लगभग 12 ग्राम चिट्टा बरामद किया। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके इन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान बोलेरों कैम्पर गाड़ी को भी जब्त करके कब्जा पुलिस में लिया गया। तीनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।