सिस्सू वार्ड के जिला परिषद सदस्य के उप चुनाव में निर्मला देवी की 354 मतों से जीत

Spread the love

 जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के लाहौल खंड के सिस्सू वार्ड के जिला परिषद सदस्य के चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया गया है।  प्रातः 9:बजे से मतगणना का कार्य शुरू शुरू हुआ था। जिला परिषद सदस्य की उम्मीदवार  निर्मला देवी ने 794 मत प्राप्त कर विजय हासिल की। जबकि सरिता को 440 मत पड़े। जिससे निर्मला देवी ने 354 मतों के अंतर से जीत दर्ज की।रिटर्निंग अधिकारी (जिला परिषद) एवं एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा ने बताया कि विधि मान्य मतों की कुल संख्या 1234 रही और अस्वीकृत  मतों की कुल संख्या 5 रही और नोटा के लिए 8 मत डाले गए। इसी प्रकार डाले गए मतों की कुल संख्या 1247 रही, जबकि  निविदत्त मत शून्य रहे। निर्मला देवी की जीत पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है।