सोलन में सोते वक्त 9 साल के बच्चे को सांप ने डंसा मौ..त

Spread the love

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में IGMC पहुंचने से पहले ही 9 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। सांप के काटने के बाद परिजन उसे IGMC ले जा रहे थे। मृतक मासूम बच्चा सोलन जिले के सायरी का रहने वाला था । सूचना के अनुसार घटना मंगलवार सुबह 4 बजे के की बताई जा रही है। जब सोलन जिले के सायरी में 9 वर्षीय हर्षित घर में अपने बेड पर गहरी नींद सोया हुआ था। तभी एक जहरीला सांप उसके कमरे घुसा और बेड पर सो रहे मासूम को डंक मार दिया। मासूम बच्चा सांप के डसने पर तुंरत चिल्लाया। जिस पर साथ में सो रहे परिजन उठ गए और बच्चे को उपचार के लिए तुंरतपीएचसी सायरी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया और बच्चे की गंभीर हालात को देखते हुए उसे IGMC शिमला रेफर कर दिया। परिजन मासूम बच्चे को लेकर सुबह जब तक IGMC पहुंचे तो उसकी मौत हो गयी थी। उधर, IGMC केसुअल्टी में सीएमओ कर्नल महेश ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सुबह 9 वर्षीय हर्षित को उपचार के लिए IGMC लाया गया था। लेकिन IGMC पहुंचने से पहले ही रास्ते मे उसकीमौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि उसे सोलन जिले के सायरी से IGMC रेफर किया था ।