कांगड़ा थाने के अंतर्गत जोगीपुर गांव में एक व्यक्ति किराए के घर में मृत पाया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अमरचंद (53) निवासी छोटी हलेड़ जोगीपुर सुबह जब अपने कमरे से बाहर नहीं आया तो साथ वालों ने देखा कि कमरा अंदर से बंद है जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।डी.एस.पी. कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस दल को मौके पर भेजा गया और दरवाजा तोड़कर देखा था तो व्यक्ति कमरे के अंदर मृत पाया गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए डॉ. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा भेजा है जहां शुक्रवार को पोस्टमार्टम होगा।