परवाणू के TTR होटल में 14वीं NDRF की मॉक ड्रिल, कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण

Spread the love

 परवाणू के टीटीआर होटल में 14वीं एनडीआरफ मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस ड्रिल की अध्यक्षता डिप्टी कमांडेंट ललित मोहन ने की। लगभग ढाई घंटे तक चली मॉक ड्रिल में  65 लोगों की टीम ने 13 लोगों को रेस्क्यू कर होटल के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया। इस अभ्यास का उद्देश्य होटल कर्मियों को आपातकालीन स्थितियों में उचित प्रशिक्षण देना और उनकी तत्परता को सुनिश्चित करना है।बता दें कि यह ड्रिल 2022 में हुए एक हादसे के संदर्भ में आयोजित की गई। 2022 में रोपवे पर ट्रॉली में एक ही परिवार के 14 लग फस गए थे जिसके बाद स्थानीय प्रशासन व एनडीआरएफ की मदद से उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया था। तकनीकी खराबी के चलते हुए इस हादसे के बाद प्रशासन ने हर 3 माह में होटल में प्रशासन द्वारा होटल कर्मियों को प्रशिक्षण देने व रोपवे की पूर्ण जांच के निर्देश जारी किए  गए थे।इस कड़ी में हर तीन महीने में यहाँ स्थानीय प्रशासन व एनडीआरफ द्वारा मॉक ड्रिल आयोजित की जाती है। मॉक ड्रिल में एनडीआरएफ की टीम के साथ स्थानीय प्रशासन की ओर अग्निशमन विभाग , होमगार्ड, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग (शिमला) व् अन्य प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।