कर्मचारियों की हर बात सुनने के लिए सरकार तैयार : विनय कुमार

Spread the love

कर्मचारियों द्वारा लगातार सरकार के खिलाफ किए जा रहे प्रदर्शन को लेकर शनिवार को सोलन में हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष और रेणुका विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय कुमार ने कहा है कि सरकार कर्मचारियों के साथ मिलकर प्रदेश को सशक्त और आत्मनिर्भर बनना चाहती है। उन्होंने कहा कि ताली एक हाथ से नही बजती है ऐसे में कर्मचारियों को सरकार का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि कर्मचारियों के मामले में कटौती की गई है तो विधायकों और मंत्रियों के मामले में भी कटौती की जाती है।

उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों को साथ लेकर चल रही है और इसके लिए मुख्यमंत्री लगातार कार्य कर रहे हैं। वहीं उन्होंने इस दौरान कहा कि विधानसभा सत्र में इस बार विकास के मुद्दों को लेकर विशेष रूप से चर्चा की जाएगी।