पुष्प क्रांति योजना के अन्तर्गत सोलन के महोगबाग में पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

Spread the love

उद्यान विभाग की हिमाचल पुष्प क्रांति योजना के अन्तर्गत जिला सोलन के आदर्श पुष्प केन्द्र (MFC) महोगबाग चामल में तीसरे पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन  कार्यक्रम में महोग के प्रगतिशील फूलों के कितान  डिम्पल वर्मा ने किसानों को अपने फूलों की खेती के सफर के बारे में बताया व इसमें विभिन्न संभावनाओं के बारे में कितनों को अवगत कराया। डिम्पल वर्मा  महोग के फूलों की खेती करने वाले काफी विकसित किसान है जिन्होंने अब सेव की बागवानी और नसरी के क्षेत्र में भी कार्य करना शुरू कर दिया है। आदर्श पृष्ठ केन्द्र के प्रभारी डॉ प्रदीप कुमार हिमराल ने बताया कि अब तक 60 किसानो को इन कार्यक्रमों के माध्यम से
फूलो  की व्यवसायिक खेती के बारे में जानकारी दी जा चुकी है। इन कार्यक्रमों में डॉ यशवंत  सिंह परमार विश्वविद्यालय नौणी से फ्लोरिकल्चर विभाग से डा. सीता राम धीमान प्रोफेसर व विभागध्यक्ष और उनकी पूरी टीम ने किसानों को विभिन्न फूलों की खेती के बारे में जानकारी प्रदान की। कृषि विज्ञान केन्द्र के कण्डाघाट के पौध संरक्षण के विज्ञानिको तथा मृदा स्वास्यम के विज्ञानिकों ने अपने अपने विषय पर किसानो को जानकारी दी।