अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़की कार चालक की मौ#त

Spread the love

जिला कांगड़ा के धर्मशाला मुख्यालय से सटी खनियारा खड़ौता सड़क पर हादसा हुआ, जहां एक कार अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गई. हादसे में चालक की मौत हो गई. मृतक की पहचान अरुण कुमार उर्फ विपन ‘पुत्र धर्मपाल निवासी मकान नंबर 987 अर्जुन नगर लाडोवाली रोड़, जालंधर सिटी (पंजाब) के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक अरुण अपने परिवार सहित योल में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचा था. इस दौरान खनियारा खड़ौता सड़क मार्ग पर गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में अरुण की मौत हो गई. जबकि कार में उसकी पत्नी, बच्चे और उसका पिता सवार था. बताया जा रहा है कि अरुण का पिता गाड़ी के बाहर ही था.। इस दौरान अचानक से गाड़ी की हैंडब्रेक छूट गई, जिसके चलते गाड़ी सड़क से नीचे लुढ़की. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. घटना की पुष्टि एएसपी कांगड़ा हितेष लखनपाल ने की है.