ननखड़ी क्षेत्र में सड़क हादसे में दो लोगों की मौ#त, तीन लोग घा#यल

Spread the love

 राजधानी शिमला में रामपुर से सटे ननखड़ी क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि, चालक सहित तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों का रामपुर अस्पताल में उपचार चल रहा है. उधर, पुलिस हादसे की जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार हादसा ननखड़ी में गड़ासू के पास हुआ, जहां ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. ये सभी लोग कार (HP 06B-5061) में सवार होकर शोली से खनोग की तरफ जा रहे थे. जैसे ही कार गड़ासू के पास पहुंची तो चालक वाहन से संतुलन खो बैठा. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जिनकी पहचान ननखड़ी के नोटी गांव निवासी भजन लाल (32) और दनावली निवासी देव राज (41) के रूप में हुई है. जबकि घायलों में कार चालक प्रदीप (33), कपिल देव (35) और लोकेश कुमार (27) शामिल हैं. ये लोग नोटी गांव के निवासी हैं. सभी घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है. रामपुर के डीएसपी नरेश शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे की जांच में जुटी है.