तिरंगा फहराने के बाद मंत्री कैलाश गहलोत का भावुक संबोधन

Spread the love

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली के गृह मंत्री कैलाश गहलोत ने फहराया तिरंगा. गहलोत ने अपने संबोधन में केजरीवाल को आधुनिक स्वतंत्रता सेनानी बताया. इस मौके पर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने भी सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट किए.

78वें स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जगह गृह मंत्री कैलाश गहलोत ने तिरंगा फहराया. दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में ध्वजारोहण का कार्यक्रम हुआ. पिछले 10 सालों में दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अनुपस्थिति में किसी मंत्री ने पहली बार झंडा फहराया है. इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए बहुत भावनात्मक है. अरविंद केजरीवाल आधुनिक स्वतंत्रता सेनानी है, उन्होंने जेल जाना स्वीकार किया लेकिन झुके नहीं. आज आजादी के इतने सालों बाद भी देश के एक चुने हुए मुख्यमंत्री अरविंद को जेल में डाला गया है.

गहलोत ने कहा कि आज आजादी के 78वें स्वतंत्रा दिवस के मौके कर आपको शुभकामनाएं, इस आजादी को पाने में कितनी कुर्बानियां लगी. उन स्वतंत्रता सेनानियों और सैनिकों को नमन. हमें आजादी इसलिए नहीं मिली थी कि एक चुने हुए मुख्यमंत्री को जेल में डाल दिया जाए. बल्कि इसलिए मिली थी कि देश से गरीबी, बेरोजगारी और अशिक्षा को दूर किया जाय यही काम अरविंद केजरीवाल ने किया.

कोई भी ताकत देश के लोकतंत्र को कमजोर नहीं कर सकती- कैलाश गहलोत

दिल्ली गृह मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि कोई भी ताकत देश के लोकतंत्र को कमजोर नहीं कर सकती है. गहलोत ने मनीष सिसोदिया शिक्षा का जनक बताया और कहा कि मनीष की जमानत इस बात का सबूत है. आगे उन्होंने कहा कि जल्दी ही अरविंद केजरीवाल भी बाहर आएंगे और अनगिनत सालों तक तिरंगा फहराएंगे. देश विरोधी ताकतों ने केजरीवाल जी को रोकने की कोशिश की है लेकिन देश का संविधान इतना मजबूत है कि कोई ताकत उन्हें नहीं रोक सकती. केजरीवाल सरकार ने साबित कर दिया अगर नियत साफ हो और सरकार ईमानदार हो तो सबकुछ हो सकता है. गहलोत ने कहा कि हमारे देश के कई हिस्सों में बिजली नहीं आती लेकिन दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है. केजरीवाल जी ने 200 यूनिट तक बिजली माफ की है और 400 यूनिट तक हाफ की है.

आतिशी और सौरभ भरद्वाज ने किए इमोशनल पोस्ट

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भरद्वाज ने एक्स(ट्वीटर) पर इमोशनल पोस्ट शेयर किए. आतिशी ने अपनी पोस्ट में कहा, ‘आज जब पूरा देश आजादी का पर्व मना रहा है तब अरविंद केजरीवाल जी झूठे केस में जेल में हैं, ब्रिटिश काल में भी यही होता था, जब कोई तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाता था तो उसे जेल में डाल दिया जाता था.’ उन्होंने कहा कि कैलाश गहलोत जी ने पूरी दिल्ली की संदेश दिया है कि, तानाशाही कितना भी जोर लगा ले पर दिल्ली के हर व्यक्ति को बेहतर सुविधाएं देने की अरविंद केजरीवाल की क्रांति जारी रहेगी.

वहीं, सौरभ भरद्वाज ने अपनी पोस्ट में कहा, ”आज पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा है और हमारे चहेते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी एक झूठे मामले में कई महीनों के सलाखो के पीछे कैद हैं, देश को इस मनमानी से भी आजादी जल्द मिलेगी. जय हिन्द, जय भारत , जय संविधान.”