जिला सोलन में टीबी को जड़ से खत्म करने को लेकर लगातार स्वास्थ्य विभाग जिला में कार्य कर रहा है। इसको लेकर बुधवार को सीएमओ कार्यालय सोलन के सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता CMO सोलन डॉ राजन उप्पल ने की। जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अजय सिंह ने बताया कि टीवी को खत्म करने को लेकर जिला में ब्लॉक स्तर पर और पंचायत स्तर पर कार्य किया जा रहा है वहीं केमिस्ट एसोसिएशन के साथ मिलकर भी जिला में कार्य किया जा रहा है ताकि यदि कोई खांसी की दवाई लेने के लिए व्यक्ति उनकी दुकान पर आता है तो उसकी जानकारी हासिल करें और उसे बलगम की जांच करवाने के लिए आवश्यक प्रेरित करें।
उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया है कि यदि वे खांसी की दवाई लेने के लिए किसी दुकान पर जाते हैं दुकानदार उनसे उनका नंबर और अन्य जानकारी पूछता है तो वह उसे दे ताकि पता लग सके कि व्यक्ति को टीबी है या नहीं