कंडाघाट राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल चायल व भारतीय स्टेट बैंक के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल चायल परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल चायल के नौवीं कक्षाओं के तीस छात्रों ने देवदार,कायल व बांस के दो सौ पौधे रोपित किए।
इस मौके पर राष्ट्रीय यूनिटी स्कूल चायल के प्रधानाचार्य विमल गंगवार, प्रशासनिक अधिकारी कपिल सलिमठ ,सूबेदार मेजर करतार सिंह गुलेरिया, भारतीय स्टेट बैंक के रीजनल मैनेजर जीवालिया, शाखा प्रबंधक चायल सुरेंद्र सैनी भी उपस्थित थे ।