सिरमौर पुलिस ने की चरस, चूरा-पोस्त बरामद…यूपी व हरियाणा के आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

हिमाचल की सिरमौर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में चरस व अफीम बरामद की है।रेणुका जी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 205 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक मोटरसाइकिल (UP82AN-5645) पर चरस ले जाई जा रही है।पुलिस ने महीपुर के पास मोटरसाइकिल को रोक कर तलाशी ली। पूछताछ के दौरान चालक ने अपनी पहचान प्रेमवीर सिंह पुत्र तुर्रम सिंह, निवासी बड़ा गांव, डाकघर पिलवा, जिला एटा, उत्तर प्रदेश बताया। पुलिस ने उसके कब्जे से 205 ग्राम चरस बरामद की और आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

 उधर, कालाअंब पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान त्रिलोकपुर मार्ग पर जोहडों के पास एक अन्य मामले में 183 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि रुचिरा पेपर मिल कंपनी गेट पर एक व्यक्ति चरस बेच रहा है।

मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मतलूब, पुत्र यासिन अली निवासी गांव वासलपुर, डाकघर बणोदी, तहसील व थाना नारायणगढ़, जिला अंबाला, हरियाणा को गिरफ्तार किया। साथ ही कब्जे से चूरा पोस्त बरामद किया, उसके खिलाफ भी NDPS अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामलों में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मादक पदार्थों की तस्करी पर चोट की है और संबंधित आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है।